टीवीएस ने लॉन्च किया बीएस6 जूपिटर क्लासिक स्कूटर; 67911 रु. है कीमत, पहले से 8 हजार रु. मंहगा
नए एमिशन नॉर्म्स को देखते हुए टीवीएस ने भारतीय बाजार में बीएस6 इंजन से लैस जूपिटर क्लासिक ET-Fi लॉन्च किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 67,911 रुपए है। नया इंजन आने के बाद इसकी कीमत में 8 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है। भारतीय बाजार में टीवीएस जूपिटर बेस, ZX और ग्रैंड वैरिएंट में भी अवेलेबल है, उम्मीद क…